हँसी खुशी के पल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हँसी खुशी के पल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

24 जून 2012

चल रही थी जिंदगी ,

करेलेकी कड़वाहट लिए चल रही थी जिंदगी ,
तुम उसमे शहदकी मिठाश लिए आये हो ,
बुझे चूलेकी राखमें सुस्ता रही थी चिंगारियां ,
तुम उसमे एक आतिश बनकर आये हो ,
मटरके दानेसी लुढ़क रही थी ये जिंदगी ,
तुम आलूसी दोस्ती निभाने आये हो ...
पनीरसी नर्म नर्म बेदाग स्निग्धसे चोकोरमें ,
कला नमक और लालमिर्चका स्वाद बनकर आये हो ......
जब जब मेरी जिंदगी बन गयी लौकीके सूपसी फीकी ,
तुम उसमे काली मिर्च और नमक बनकर आये हो ...
बेरंगसी चावलके दानेसी उबली उस जिंदगीमें ,
तुम फ्रेंच बीन्स ,गाजर ,केप्सिकम ,धनिया  मटरकी फ़ौज लेकर
उसे बिरियानी बनाने आये हो .........
जब प्याजकी परत बनकर छिलते रुलाती है जिंदगी ,
तुम मसाला खिचड़ी बनकर हमें सहलाये हो ....
हरी मिर्चसी सी सी सी करती नचाती है जिंदगी ,
तुम आइसक्रीम बनकर ठंडक दिलाये हो ....
क्या करे मेरी जमुनिया तुम हमें प्रेम पत्र लिखने बोले तो
रसोईघर के हेड बावर्चीसे तुम और क्या तारीफके लब्ज़ पा सके हो ???!!!!

8 जनवरी 2012

तुमको देखा तो ये ख्याल आया

कभी कभी मेरे दिलमें ख्याल आता है ,
जब किसीकी तरफ दिल झुकने लगे ,
बात आकर जुबाँ पर रुकने लगे ,
तब ..
मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते है ,
जिंदगी कैसी है पहेली हाये ..
कभी ये हंसाये कभी ये रुलाये !!!!
फिर ...
चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे ,
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे ...
और हम कहेंगे ..
तुमको देखा तो ये ख्याल आया
जिंदगी धुप तुम घना साया ...
उन साएमें बैठकर
सोचा किये हम ...
हम जो चलने लगे चलने लगे है ये रास्ते
हाँ मंजिल से बेहतर लगने लगे है ये रास्ते ...
और पीछे से तुमने पुकारा ...
रुक जा ओ दिल दीवाने
पुछू तो मैं जरा ...
सामने ये कौन आया दिलमे हुई हलचल .......
और आँख खुल गयी ...
तब जाना ...
दो पल रुका ख्वाबो का कारवां और
 फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ ???
जानती हूँ :
तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेमकहानी है मुश्किल
दो लब्जो में ये बयां न हो पाए ..
और ये पूरी कहानी जिसके लिए थी
एक आलू और एक भिन्डी की ये कहानी है नयी
दो लब्जो में ये बयां न हो पाए ....

29 सितंबर 2010

माइक्रोवेव ओवनमें पका हुआ ख्याल

अभी अभी मेरे दिमागकी फेक्टरी में
एक नया सोंग मेन्युफेक्चार हुआ है ......
दिलमें दहीवडाने दस्तक दी और मनमें मसालाडोसा सर्व हुआ है
साम्बरकी कितली को प्यास है ...
कहीं एक इडली मिल जाए या मेदुवड़ेसे भी बात बन जाये
राह चलते रतलामीसेवसे मुलाकात हो गयी
चुराकर दिलने तीखा चेवड़ा भी छुपाया है ....
गली गली महक फैली है गुलाबजामुनकी
किटपिट करती काजू कतरीका भी साथ निभाया है
रबडीमें नहाकर आता है पिचका हुआ रसगुल्ला
खूब करता है पेट में रसमलाई बनकर हल्लागुल्ला .............
भागती भागती भेलपुरी तब मेरे पास आई
रोने लगी ये कहते हुए
पूरी में पंक्चर हो गया और गिर गया सारा पानी
छिले हुए थे छोले उस पर खमणढोकलाकी रुई लगाई
भटूरेकी पट्टी बांधकर उसे प्लेटमें पिज़ा के बिस्तर पर सुलाया है ..............

26 दिसंबर 2009

धन्यवाद .......

चलो नए साल को हँसते हँसते बिदा करते है ...........................................

आप आप है ,हम हम है

प्याज नहीं काटे ,फ़िर भी आँखे नम है ,

सप्लाय ना होनेसे सब्जी में आलू कम है .....

इससे बकवास शायरी बनाओ ,गर आपमें दम है ...................

========================================

एक रावण, दस सर ,बीस आँखें ,फ़िर भी एक ही नजर सीता माँ पर ,

और ..........................

एक तुम ,एक सर ,दो आँखें ,फ़िर भी नज़र

आती जाती हर लड़की पर

अब बोलो रावण कौन ??????????????????????????????

=========================================

रस्ते पर खड़े संताने एक आदमी को टाइम पूछा ....

उसने घड़ी देखकर कहा ," छ: बजे है ॥"

ये सुनते ही संता ने खम्भेके साथ सर पटकना शुरू कर दिया .....

बनतासिंह ये देखकर पूछने लगा ," ओये ,प्रॉब्लम क्या है ?"

संता ," यार ,सुबह से टाइम पूछ रहा हूँ !!!!!सब अलग अलग ही बता रहे है ........."

==================================================

नए सालमें आप जो भी निर्णय लें कृपया ये जरूर ध्यान दे :

आँखें बंद करें ......दिल की आवाज सुने .....दिमाग का इस्तेमाल करें .......और फायनली

आपकी पत्नी आपसे कहें वैसा ही करें .......................

धन्यवाद ................

15 दिसंबर 2009

चलो एस एम् एस एक नजर ...

एक कंवारी कन्या का गीत :

हसबंड हो ऐसा ...

पर्समें जिसके पैसा हो ॥

लम्बी जिसकी हाईट हो ,

गुस्से का वो लाईट हो ...

जब सास से मेरी फाईट हो ,

तो कहे मुझसे :

माय डार्लिंग तुम ही राईट हो ....

=======================================

एस एम् एस यानी क्या ?

एस : साला

एम् : मुफ्त का

एस : सिरदर्द .....

ना करो तो लोग सोचते है की कंजूस है और करो तो लोग सोचते है खाली बैठा है कुछ कामधंधा नहीं ....

========================================================

बदला जो वक्त ,वक्तकी रफ़्तार बदल गई ,

सूरज ढला तो शाम की सूरत बदल गई

एक उम्र तक हम उनकी जरूरत बने रहे

फ़िर यूँ हुआ की उनकी जरूरत ही बदल गई ......

===================================

यु हेव क्यूट आइज़

यु हेव स्वीट वोईस

यु हेव स्मार्ट लूक्स

यु हेव स्मार्ट ब्रेन .....

............................धत्तेरीकी !!!!!!

फ़िर ग़लत नंबर पर मेसेज भेज दिया ......

1 दिसंबर 2009

अभी भी याद है ....

वैसे तो चेहरा आपका बराबर लगता है ,

फ़िर भी कभी कभी देखनेसे डर लगता है ....

==============================

जब देखा उन्हें तिरछी नजरसे

तब मैं मदहोश हो गया ...

पर जब ये पता चला उनकी नजर ही तिरछी है

तब तो बेहोश हो गया .....

=====================================

एक बार दिल दे दिया था अभी भी याद है ....

और फ़िर भरता रहा होटलके बिल अभी भी याद है ....

प्रियतम ! हाँ ,तुम्हारे चेहरे पर मुंहासे और खिलकी खेती अभी भी याद है ...

मेरे पैसोंसे लगाया करती थी क्लिअरेसिल अभी भी याद है ....

साइकिल टकरा कर सोरी कहनेवाली स्किल अभी भी याद है ...

और बादमें मिली हुई सेंडलकी हील अभी भी याद है ....

मानता था मैं और तुम पहिये है संसार रथके

और पड़ोसमें थे तुम्हारे काफ़ी स्पैर व्हील अभी भी याद है ......

21 नवंबर 2009

मस्ती की संगीतशाला

अय मेरी महबूब ,
जब देखें तुम्हारी आँखें
तबलेका सरफेस याद आवे है ....
तुम्हारे कोमल हाथ
हमें हमेशा बांसुरीकी याद दिलावे है ,...
तुम्हारी सूरीली आवाज ऐसी
की जैसे फटा हुआ ढोल बजने लगा ....
तुम्हारी खिट पिटसे छुटकारा लेने
हम हारमोनियमका किलास भरने जावे है ....
तुम्हारी अदाएं देखकर दिल ऐसे डूबे जावे
है इस गममें हमने गिटारके कितने कॉर्ड तोड़ डाले है .....
तुम्हारी जुल्फोंका क्या कहने है ?
इतनी घनी जितने सितारके होते है तार ....
तुम्हारे कानको देखकर कल्पना आवे हरदम
जैसे इसे उपरवाले ने डमरूको बिचसे तोड़कर बनाये है ....
तुम्हारे क़दमोंकी आह्ट सुनकर लगे
ऐसे जैसे कोई जोरसे रुक रुक कर डफली पर थाप दिए जावे है ....
अब जाकर ऐतबार आ गया आपको हम पर भी ...
हम भी किसी संगीत शालासे निकल कर सीधे तुमसे मिलने आये है ....

12 नवंबर 2009

आजका अंग्रेजी कोला ईमेल से मिला

dear All,

Enjoy!

========================

There's only one perfect child in the world

& every mother has it

There's only one perfect wife in the world

& every neighbor has it।

================================

Three dreams of a man:

To be as handsome as his mother thinks॥

To be as rich as his child believes॥

To have as many women as his wife suspects...

====================================

Husband & wife are like liver and kidney।

Husband is the liver & wife the kidney।

If the liver fails, the kidney fails।

If the kidney fails, the liver manages with other kidney।

==========================================

'Next Generation' Motto:

"Na hum shaadi karenge, na apne bachchon ko karne denge।"

What's the diff between Dava & Daru?

Dava is like a girlfriend, that comes with an expiry date

and Daru is like a wife, 'Jitni purani hogi utna sir chad ke bolegi...'

=================================================

Wife ko Begum kyon kehte hain?

Kyonki shaadi ke baad saare gum to husband ke hisse mein aate हैं

aur wife Be-Gum ho jaati hai...

========================================

The Japanese have produced a camera

that has such a fast shutter speed it can take a picture of a woman with her mouth shut!

9 नवंबर 2009

चेतावनी ......

ये कुछ मैंने पढ़ा बाँट रही हूँ :
चेतावनी शब्द हमारे पढनेमें आते है : कहाँ ? वो भी सब जानते है पर ये कुछ अनोखी चेतावनी है :
टी वी पर
ये ब्रेकिंग न्यूज़ है शायद सच भी हो ....
लोकसभाकी बेंच पर :
टी वी केमेरा चालू है ...सो जाओगे तो पकड़े जाओगे ...
पुलिस स्टेशनमें :
फरियादी ध्यान दे ..यहाँसे बहार निकलनेसे पहले अपनी जेब / पर्स जांच ले ...
मेंटल हॉस्पिटलके बहार :
--हॉस्पिटलमें डॉक्टरका युनिफोर्म पहना व्यक्ति डॉक्टर ही हो जरूरी नहीं ...
--यहाँ दाखिल होने से पहले कोई चेकिंग जरूरी नहीं , बहार निकलते वक्त आप नोर्मल है साबित करना जरूरी है ।
हार्ट हॉस्पिटल के बाहर :
प्रेमी जनों के टूटे ह्रदय यहाँ रिपेर नहीं होते है ....
सरकारी दफ्तरके बहार :
यहाँ शोर करना मना है , कर्मचारियोंकी नींदमें खलल होता है .....
इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन पर :
आप वोट सोच समज कर दे रहे हो या कुछ भी सोचे बगैर यहाँ कोई फर्क नहीं पड़ता ...
इस ब्लॉग पर:
इस पोस्टको पढनेके बाद आपका ज्ञान बढ़ता है या नहीं उसकी कोई गेरेंटी नहीं ....

8 नवंबर 2009

ऐ लो कर लो बात ...

आज बुध्धिमानोंकी बात :

दो ज्ञानी बातें कर रहे थे ॥

पहलेने पूछा : चाँद और एफिल टावर दोनोंमेंसे दूर कौन ?

दुसरेने कहा : सिंपल यार ,एफिल टावर ....

पहलेने पूछा : वो कैसे ?

दुसरेने कहा : छत पर जातो तो चाँद दिख जाता है एफिल टावर नहीं ...तो दूर कौन ???

======================================================

पहले ने पूछा : मैं एक चीज पन्द्रह रुपये और पचहत्तर पैसेमें खरीदु और उसे सोलह रुपये और पच्चीस पैसेमें बेचूं तो मुझे लाभ होगा या नुकसान ?

दुसरेने कहा : रुपये के मामले में एक रुपये का लाभ और पैसे के मामलेमें पचास पैसे का नुकसान ....

======================================================

एक दिन एक चरवाहे के पास एक आदमीने भैंस खरीदी ...दुसरे दिन वापस आए ....अरे मैंने पुरे छ हजार देकर इसे ख़रीदा और इसकी एक आँख तो बंद है ..ये कानी है ....

चरवाहेने ठंडे कलेजे से पूछा : पहले ये बताओ आपको इसका दूध चाहिए या इससे कढाई बुनाई करवानी है ???

============================================================

9 अक्तूबर 2009

जब ......आना

जब खिचडी जले आना ,

जब चावल कोयला भये आना

श्रीमती खन्नासे बात तुम्हारी

अधूरी ना छोड़ आना .....

जब बासी कढ़ी हो फ्रिज में पड़ी और

साथ में हो ये खिचडी जली

हर रोजकी तरह तुम फिर से

मुझे आधा भूखा सुला जाना .....जब खिचडी जले आना

पुरा पका खाना मुझे पचता नहीं ,

आधा कच्चा पका खानेकी आदत है ,

जब मइके जाओ तुम मुझको

ना साथ ले जाना ........जब खिचडी जले आना

डॉक्टर भी मुझे चिढाते है ,

हाजमे का राज बताने को ,

क्या मैं कहूँ किस्मत मेरी

तुम भी ना लिखा आना .....जब खिचडी जले आना .....

( फ़िल्म चित्तचोर के जब दीप जले आना ...के राग पर ये कविता गा सकते है ....)

29 सितंबर 2009

सपना मेरा कल वाला

कल विजयादशमी थी ..दोपहरमें कुछ ज्यादा ही फाफडा और जलेबी खाकर लेटी नींद आ गई ...दिन की नींद थी तो पक्की नहीं थी और मैं सपने में स्वर्गमें पहुँची ...अभी तो दरवाजे पर ही थी और क्या देखती हूँ ? रावण चित्रगुप्तसे कह रहे थे चलो मुझे इतने युगों से इधर हूँ तो कुछ टहलने के लिए पृथ्वी पर मुझे जाने दो ...अब तो मेरे पाप भी धूल गए है ....

चित्रगुप्त खुश हुए । उन्होंने इजाजत भी दी ..पर कहा तुम्हारी दैवी शक्ति है न वो काम नहीं आएगी और तुम्हे अपने दस सर लेकर ही जाना पड़ेगा ....

रावणका तो पुरा गेट अप ही बदल गया ...जनाब पृथ्वी पर आए ...दस माथे पर बीस आँखे और उस पर दस गोगल्स .....हर सर पर एक से बढ़कर एक टोपी ...

अब देखो क्या होता है >>>...........

सीधे मुंबई पहुंचे ...मोह नगरी के बारे में बहुत सुना था ....

लोग हैरानी से देखते है ..और चल देते है ...बस उनके पास वक्त नहीं था ..लोकल ट्रेन में जाना चाहते है पर सर आडे आ रहे है ...लोग सर को मार रहे है ...ट्रेन में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता ...

भूख लगी खाने पहुंचे एक रेस्तोरांमें ....हर देश की आइटम थी ...एक मुंह ने पंजाबी माँगा एक ने गुजराती ,एक ने चाईनीज़ तो एक ने थाई ...जब दस मुंह से सब एक पेट में जमा हुआ तो क्या हश्र हुआ होगा सोचो ...रावणके शरीर में महाभारत ....!!!!!!

डॉक्टरके पास जाना पड़ा ...डॉक्टरने दस जीभ ,दस कान ,दस गले चेक करने के दस गुने रुपये फीसमें वसूल किए ..दस मुंह से दस अलग अलग दवाई भोजन अनुसार लेनी पड़ी ...पर वहां उनकी दोस्ती एक नर्स से हुई ...वहां से जब वे बहार निकले तो हाथ पकड़ कर रोड क्रॉस कैसे किया होगा सोचो ........

एक मल्टीप्लेक्स में फ़िल्म देखने गए तो दस सीटें रुक रही थी तो दस टिकेट खरीदने पड़े ...सोचा चलो अब होटल ताज में रूम ले लूँ ....इतने थक गए थे की सीधे पड़े बिस्तरमें ...पर नींद नहीं आ रही थी .....अब इनका प्रॉब्लम क्या था बता दूँ ?????? ये हमारी तरह गा भी नहीं सकते थे की

" करवटें बदलते रहे सारी रात हम ...." समजें आप ....

सबके हाथ में मोबाइल देखकर ताज्जुब हुआ ....दसो सर ने अलग अलग माँगा ...अब हमारी इंडियन हिरोइन के मोबाइल चित्रगुप्त की सहायता से लगाये ...एक की बात दूसरी सुन रही थी .....थक गए परेशां हो गए ...... और फ़िर मोबाइल कंपनी का बिल डेली बेसिस पर माँगा था तो बैलेंस एक घंटे में ख़तम ....दसो को मरीन ड्राइव पर जाकर समुन्दर में फेंक दिया ....रस्ते में चलते हुए कितनी ही महिला थप्पड़ मार रही थी ....एक महीने की वेकेशन पर आए रावण प्लेन में बैठकर देल्ही जाना चाहते थे ... राजकारणीओ के बारे में खूब सुना था ...एक ब्यूटी पार्लर में गए ...दस सर की अलग अलग हेर स्टाइल और दस गुना बिल !!!!!! प्लेनमें फ़िर दस सिट रोकी तो दस गुना भाडा ... फ़िर टीवी पर इंटरव्यू रखा गया एक नए नवेले अजूबा जैसे व्यक्ति का ...इंटरव्यू ले रही थी पाखी ....वो इतनी प्रभावित हुई की उसने अपने मंगेतर को तुंरत रिजेक्ट कर दिया और इन्हे प्रोपोस कर दिया ...अब रावण तो स्वर्ग लोक में भी चेनल देखते थे ...तुंरत भागे और चित्रगुप्त को प्रार्थना करके फ़िर वापस लौट गए स्वर्ग में फ़िर से .....

मैं रोकने गई उन्हें तो पलंग से गिर पड़ी और मेरा सपना टूट गया ......

12 सितंबर 2009

मार पड़ेगी मुझे भी

तेरे इंतज़ारमें मेरा दिन निकलता है ,

तू ना आए तो वक्त ही नहीं कटता है ,

तुझे मिलकर जैसे सारी खिड़की खुलती है ,

क्या समजे आप मैं तो अखबारके लिए ये कहती हूँ .....

====================================

एक बक्सेमें हर दम सदायें आती है ,

संगीत के सूर सजाती है और मन को बहलाती है ,

बटन से ओन ऑफ़ हो सकती है बस इसीमे काम आती है ,

जो मेरी हरदम नॉन स्टाप बीवीकी याद दिलाती है .....

और कभी ये गलती भी हो जाती है ,

ये बिना हड्डी की जबान बीवी को रेडियो का नाम दे जाती है ....

9 सितंबर 2009

उडी बाबा ....

जिंदगी कुछ बोर सी लगती है क्या ??? अजी कोई गल नहीं ......

==========================================

लड़के ने लड़की से कहा : तू ही तो जन्नत मेरी तू ही मेरा जूनून ...

और कुछ न जानू बस इतना ही जानू तुझमे रब दीखता है यारा मैं क्या करूँ ???????

लड़की : मथ्था टेक और दफा हो जा ....

===============================================

फ्लर्टिंग की सबसे वड्डी वाली ऊंचाई क्या है ????

जब लव लैटर शुरू हो : टू हूम सो एवर ईट में कंसर्न ....शब्दों के साथ ...

============================================

लड़की : तुम कुछ ऐसे प्रपोज करो जैसे किसीने ना किया हो ....

लड़का ( उसे जोर से थप्पड़ मरते हुए ): कमीनी , मैं तुझे प्यार करता हूँ ,मुझसे शादी करके मेरी जिंदगी तबाह कर दो ......

===============================================

लड़का : ओ बेवफा तुने मेरे दिल को जलाकर राख कर दिया ....

लड़की : तेरी कुर्बानी बर्बाद नहीं जायेगी , राख इधर भेज दे बर्तन मांजने को काम आएगी ....

=================================================

पतिने पत्नी से कहा : तुम मेरी जिंदगी हो , और ..............................

पत्नीने पूछा : और क्या ????? मैंने पूछा जी ..और क्या ??????? ( जोर से चिल्लाते हुए ) बोलो ,और क्या ???????

पति : और लानत है ऐसी जिंदगी पर ...........

27 अगस्त 2009

एक डॉक्टर की प्रेमकहानी .....

इस जोक के लिए मैं सभी डॉक्टर से क्षमाप्रार्थी हूँ ...लेकिन फ़िर भी ...

बेचारे डॉक्टरों की भी क्या जिंदगी होती है ????
आधी जवानी तो पढने में ही पुरी हो जाती है .....अब उनकी प्रेम कहानी कैसी हो सकती है ?????
पढो ये नमूना :

मैं बारहवी कक्षामें था ,वो भी बारहवीमें ही थी ...
मैं एम् बी बी एस में गया ,वो बी एस सी में गई ....
मैं एम् बी बी एस में था , वो एम् एस सी में गई ....
मैं एम् बी बी एस में था , वो पी एच डी हो गई .....
आगे सुनो ....
मैं एम् बी बी एस में था , वो डॉक्टर बन गई .....
मैं पी जी एंट्रेंस दे रहा था , वो दो बच्चोकी माँ बन गई ....
मैं एम् डी कर रहा था ,उसके बच्चे दसवी पास हो गए ....
मैंने हॉस्पिटल शुरू किया , चलो मैं खुश हूँ .....
मगर अफ़सोस उसने परिवार नियोजन अपनाया
और अब मेरी सगाई हो रही है ..........

26 अगस्त 2009

आज का एस एम् एस

He + She = Love

He + She + Love = Marriage

He + She + Love + Marriage = child

He + She + Love + Marriage + child = Family

He + She + Love + Marriage + Child + Family = Problem

इसी लिए तो कहते है :

गो ईस्ट और वेस्ट ,

कुंवारा इस ध बेस्ट .......

===========================================

यार , ओनली इन अवर इंडिया :

आम मिला की चुसना शुरू ,

पान मिला की थूकना शुरू ,

लड़की मिली की मटकना शुरू ,

और ........

एस एम् एस मिला की फोरवर्ड करना शुरू .....

तो गुरु !!!! देख क्या रहे हो ...

हो जाओ शुरू ........

25 जुलाई 2009

अर्ररर ! ये क्या हुआ !!!!

बारिश की बुँदे नजाकतसे फिसल रही थी चेहरेसे

रूमानी खयाल भी अपने शबाब पर थे मुंदी हुई पलकोंमें

जब आँखें खुली तो राज़ खुला और माज़रा आया समजमें

मुशायरेमें ये हम पर अंडे और टमाटर थे फेंके गए ........

=======================================

मुझे यूँ लगा मुझे मिलने वो बेताबीसे नंगे पाँव दौड़कर आई है ,

पास आकर बोली जाकर सिलवा दो मेरी सेंडल जो अभी टूट गई है ......

14 जुलाई 2009

ये एक मजेदार इ मेल आया है ....

१ पत्ते गिर सकते है पेड़ नहीं ,सूरज डूब सकता है आसमां नहीं ,

धरती सुख सकती है दरिया नहीं ,दुनिया सुधर सकती है आप नहीं ....

=====================================

२ आना फ्री जान फ्री ,

पकडे गए बिना टिकेट के तो खाना फ्री ....

===================================

३ वो आज भी हमें देखकर मुस्कुराते है ,

हम आज भी उन्हें देखकर मुस्कुराते है

ये तो उनके बच्चे ही कमीने है

जो हमें मामा कहकर बुलाते है ...

================================

४ तेरी गलियों के चक्कर काटते हुए

काटते कुत्ते भी मेरे यार हो गए

तू तो हमारा न हुआ पर

हम कुत्तों के सरदार हो गए ....

==============================

५ आज कुछ घबराए हुए से लगते हो

ठण्डसे कपकपाये से लगते हो

निखर आई है सूरत आपकी

बहुत दिनों के बाद नहाये से लगते हो

============================

६ जिसे कोयल समजा वो कौवा निकला

दोस्ती के नाम पर हौवा निकला

जो रोका करते थे शराब पिने से

उसीकी जेबसे पौवा निकला ....

=============================

७ तेरी जुल्फें है या घना अँधेरा

कटवा दे बाल और करदे सवेरा

============================

८ फूलोंकी महक को चुराया नहीं जाता

सूरजकी किरणों को छुपाया नहीं जाता

कितनी भी सुंदर गर्ल फ्रेंड हो अपनी

दूसरों की गर्ल फ्रेंड को भुलाया नहीं जाता

==============================

९ आपकी यादों को पेप्सी बनाकर पिया करेंगे

बेवक्त आपको मिस किया करेंगे

मर भी गए तो क्या हुआ

यमराज के मोबाइल से आपको एस एम् एस किया करेंगे

=========================================

१० जो हमेशा से होता आया है

वो रिपीट कर दूंगा

तू न मिली तो अपनी जिंदगी

कंट्रोल + आल्टर + डिलीट कर दूंगा

=================================

११ प्यार तो हमें भी करना था

पर कुछ खास नहीं हुआ

ताज महल तो हमें भी बनवाना था

पर अफ़सोस !!! लोन पास नहीं हुआ ....

==================================

ये इ मेल पर आई कुछ मजेदार शायरी है ...

13 जून 2009

आज कुछ अंग्रेजीमें किलर जोक्स

Principal to student..." I saw u yesterday rotating near girls hostel pulling cigarette... ? "
************ ********* ***
Class teacher once said :
" pick up the paper and fall in the dustbin!!!"
************ ********* ***
once Hindi teacher said...."I'm going out of the world to America.."
************ ********* ***
"..DON'T TRY TO TALK IN FRONT OF MY BACK.."
************ ********* ***
don't. laugh at the back benches...otherwise teeth and all will be fallen down.....
************ ********* ***
it was very hot in the afternoon when the teacher entered.. She tried to switch the fan on, but there was some problem. and then she said
" why is fan not oning" (ing form of on)
************ ********* ***
teacher in a furious mood...
write down ur name and father of ur name!!
************ ********* ***
"shhh... quiet... the principal is revolving around college"
************ ********* ***
My manager started like this
"Hi, I am Madhu, Married with two kids"
************ ********* ***
"I'll illustrate what i have in my mind" said the professor and erased the board
************ ********* ***
"will u hang that calendar or else I'll HANG MYSELF"
************ ********* ***
LIBRARIAN SCOLDE ," IF U WILL TALK AGAIN , I WILL KNEEL DOWN OUTSIDE"
************ ********* ***
Chemistry HOD comes and tells us...
"My aim is to study my son and marry my daughter"
************ ********* ***
Tomorrow call ur parents especially mother and father
************ ********* ***
"why are you looking at the monkeys outside when i am in the class?!"
************ ********* ***
Lab assistant said this when my friend wrote wrong code..
"I understand. You understand. Computer how understand??
************ ********* ***
Seeing the principal passing by, the teacher told the noisy class..
"Keep quiet, the principal has passed away"
************ ********* ***

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...