ये कुछ मैंने पढ़ा बाँट रही हूँ :
चेतावनी शब्द हमारे पढनेमें आते है : कहाँ ? वो भी सब जानते है पर ये कुछ अनोखी चेतावनी है :
टी वी पर
ये ब्रेकिंग न्यूज़ है शायद सच भी हो ....
लोकसभाकी बेंच पर :
टी वी केमेरा चालू है ...सो जाओगे तो पकड़े जाओगे ...
पुलिस स्टेशनमें :
फरियादी ध्यान दे ..यहाँसे बहार निकलनेसे पहले अपनी जेब / पर्स जांच ले ...
मेंटल हॉस्पिटलके बहार :
--हॉस्पिटलमें डॉक्टरका युनिफोर्म पहना व्यक्ति डॉक्टर ही हो जरूरी नहीं ...
--यहाँ दाखिल होने से पहले कोई चेकिंग जरूरी नहीं , बहार निकलते वक्त आप नोर्मल है साबित करना जरूरी है ।
हार्ट हॉस्पिटल के बाहर :
प्रेमी जनों के टूटे ह्रदय यहाँ रिपेर नहीं होते है ....
सरकारी दफ्तरके बहार :
यहाँ शोर करना मना है , कर्मचारियोंकी नींदमें खलल होता है .....
इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन पर :
आप वोट सोच समज कर दे रहे हो या कुछ भी सोचे बगैर यहाँ कोई फर्क नहीं पड़ता ...
इस ब्लॉग पर:
इस पोस्टको पढनेके बाद आपका ज्ञान बढ़ता है या नहीं उसकी कोई गेरेंटी नहीं ....
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
आपकी चेतावनी ध्यान में रखूंगा।
जवाब देंहटाएं