प्यार का मौसम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्यार का मौसम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

14 फ़रवरी 2012

बस ये प्यार मेरे प्यारके नाम

समुन्दरकी मौजोंसे भीगी हुई रेत पर 
लिखा हुआ नाम दूसरी लहरके  आते ही   मिट जाता  है ,
और हर बार फिर लिखने का जूनून उस नामको ,
शायद ये ही प्यार है ....प्यार है ....सिर्फ प्यार ...
जब ऊँगलीसे लिखती हूँ उसका नाम रेत पर ,
लगता है किसीने मेरी आँखों पर हथेली रख दी हो ...
जब लिखती हूँ नाम उसका रेत पर ,
रेतकी नमीमें उस भीगी साँसोंकी खुशबू लहेराती है ...
उस नाममें सिर्फ उसकी तस्वीर देखती हूँ ,
तो नजदीक आनेवाली मौजे भी हौलेसे मुस्कुराती है ...
ये समुन्दरका किनारा ,उसका साहिल ,
और तेरा इंतज़ार और एक तन्हाई ...
तेरी यादोंके सहारे जिंदगीके हर लम्हेको जीनेके लिए ,
बस इतना साजोसामान काफी है .....
बस प्यार ऐसा ही तो है !!
सामने अथाह जलराशिसे लहराता समुन्दर हो ,
पर उसके खारे पानीमें सिर्फ और सिर्फ प्यास ही शेष हो !!!
न पाने की कोशिश 
न खोने का डर हो ...
न सामने कोई आयना हो ,
फिर भी मेरी नज़रमे सिर्फ उसकी ताबीर हो !!!
बस ये प्यार मेरे प्यारके नाम समुन्दर और पानी !!!!

7 फ़रवरी 2012

दिल झुकता है किसीकी तरफ

दिल झुकता है किसीकी तरफ 
और गैरसा बन जाता है खुद के लिए ,
दिल तो हमारा होता है पर 
किसीका हो जानेके लिए हमारी इजाजत नहीं लेता .....
=========================================
बेखुदीकी वो इन्तेहाँ हो गयी ,
उनके इंतजारमें एक और शाम हो गयी ,
वो आकर बैठे है मेरे बाजुमें ,
उनके खयालोकी गली न छोड़ पानेकी गुस्ताखी हो गयी ....
=========================================
उनके चेहरेसे नज़र नहीं हटती हमारी ,
और वो है की पलकें झुकाए बैठे है ....
उठा दोगे पलकोंकी चिलमन हौलेसे ,
तो प्यारकी  कसम उस नज़रमें हम डूब जायेंगे !!!!
=========================================
हसीनोके सितम भी हसीं होते है ,
वार होते है नज़रोके और दिल इश्कमें घायल होते है .....

14 फ़रवरी 2011

प्यार को समजो कुछ ऐसे भी

प्यारकी तलाश तोहफोंमें मत कर अय नादान ,
तेरा दिल जो धड़क गया तो समज ये है प्यार का निशाँ ....
=====================================
प्यार दबे पाँव आने वाला एक जज्बा है ,
वो कभी शोर नहीं मचाता ,
शर्मीला है ये जज्बा इतना ,
की शोर होते वो छुप जाता है शर्मसे दुपट्टेमें लहराकर .....
========================================
पा लेने का नाम प्यार नहीं समज ये अधुरा है एक अर्थ ,
प्यार पूरा होता है जब ना पाते कुछ सब कुछ लुटा देता है कोई .....

13 फ़रवरी 2011

प्यार के नाम छोटी छोटी बात ....

उसके सलाममें मेरा नाम नहीं था ,
क्योंकि उसकी निगाहोंमें मेरी तलाश थी ,
उसकी बेकरारीमें मेरा इंतज़ार था ,
मायने तलाश रहे थे जिस शब्दको शायद वही प्यार था .....
=====================================
मिलनेसे जिसे लगे मेरी दुआ कुबूल हो गयी ,
दूर हो जब मुझसे तो लगे अंधेरोंसे जिंदगीको दोस्ती हो गयी ,
वो आये जिस पल लौटके तो लगे मेरी सुबह हो गयी ,
उनके साथमें बीते पल कहे मेरी जिंदगी आज जन्नतका नूर हो गयी .....
===========================================
प्यार के पढ़े अफसानोंमें कभी यकीं नहीं हुआ ,
कोई मेरे दिलके कभी करीब नहीं हुआ ,
बस क़यामत का वो पल एक दिन क्या हुआ !!!
लगा मेरे वीराने दिलको उससे प्यार हुआ .....

12 फ़रवरी 2011

वसन्त: प्यार की फुहार

बस एक शब्द तलाश कर रहे है हम ,
जो प्यार का मतलब समजा दे इस बार ......
==================================
दिल की धड़कनका फोटोग्राफ देख लो ,
चलो मेरे दिल पर तुम्हारा ओटोग्राफ भी देख लो ....
====================================
एहसास नदी की लहरों पर उसकी तस्वीर छोड़ जाते है ,
मेरे दिलके रेगिस्तानमें एक लाल गुलाब महकाते है ...
====================================
तुमसे कहने के लिए अल्फाज़ नहीं मिले ,
तेरे सर पर सजने के लिए कोई ताज भी नहीं मिले ,
कहना चाहा तुम्हे अपना तो अल्फाज़ नहीं मिले ,
फिर भी लगा हरदम तुम्हे देखकर की हम पहली बार नहीं मिले ...........

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...