9 अक्टूबर 2009

जब ......आना

जब खिचडी जले आना ,

जब चावल कोयला भये आना

श्रीमती खन्नासे बात तुम्हारी

अधूरी ना छोड़ आना .....

जब बासी कढ़ी हो फ्रिज में पड़ी और

साथ में हो ये खिचडी जली

हर रोजकी तरह तुम फिर से

मुझे आधा भूखा सुला जाना .....जब खिचडी जले आना

पुरा पका खाना मुझे पचता नहीं ,

आधा कच्चा पका खानेकी आदत है ,

जब मइके जाओ तुम मुझको

ना साथ ले जाना ........जब खिचडी जले आना

डॉक्टर भी मुझे चिढाते है ,

हाजमे का राज बताने को ,

क्या मैं कहूँ किस्मत मेरी

तुम भी ना लिखा आना .....जब खिचडी जले आना .....

( फ़िल्म चित्तचोर के जब दीप जले आना ...के राग पर ये कविता गा सकते है ....)

2 टिप्‍पणियां:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...