मुझे जिन्दगीका एक टुकड़ा मिल गया ,
एक बेगानेसे शहरमे कोई अपना मिल गया ,
जिसकी गलीसे गुजर जाते थे अनजान बनकर कभी ,
वो बेगाना ही एक बेगाने शहरमें अपना बन गया .....
ये लतीफे सुनाती है जिंदगी ,
रोना चाहते है तब हंसाती है जिंदगी ,
जब खिलखिलाहट होठोकी देहलीज पर होती है ,
तो बरबस आंसू रुलाती है जिंदगी ......
इस खेलके मायने होते है जो हमने नहीं चाहे उस पल ,
इस लिए जिंदगीके साथ कदम मिलानेकी कोशिशमें
लडखडाती है जिंदगी .......
हवाओके रुख कभी हमारी ख्वाहिशोंके मोहताज कहाँ ,
इसी लिए अपनी ऊँगली पर नचाती है जिंदगी .......
कुछ पल ही सही जिंदगी मिल जाए तो जीवन सफल हो जाता है ...
जवाब देंहटाएंहवाओके रुख कभी हमारी ख्वाहिशोंके मोहताज कहाँ ,
जवाब देंहटाएंइसी लिए अपनी ऊँगली पर नचाती है जिंदगी ......उम्मीद की बेहतरीन अभिवयक्ति.....
.