ख़ामोशीके दायरोंका दुशाला लपेटकर खुद पर
बस रातके जाम को पिने के लिए
सड़क पर चल पड़े यूँ ही बेवजह से ....
एक सरसरी ख़ामोशीके सफे पर बिछी
अँधेरी रातकी आगोशमे लिपटी हुई
वो सिसकी पल भरमें
जैसे कोई आभास हो गुम हो गयी ...
राहों पर चलते चलते कुछ चुभ गया ,
देखा तो कोई दिल टुटा था
उसकी किरचें बिखर रही थी ,
छुआ उस सरजमीं पर
तो आंसुओकी बौछारसे किसीकी वो भी गीली थी ......
शायद ये कब्रथी किसीकी चाहतकी
एक फूल जो हाथमे था
खुद ब खुद वहीँ गिर गया .....
बस रातके जाम को पिने के लिए
सड़क पर चल पड़े यूँ ही बेवजह से ....
एक सरसरी ख़ामोशीके सफे पर बिछी
अँधेरी रातकी आगोशमे लिपटी हुई
वो सिसकी पल भरमें
जैसे कोई आभास हो गुम हो गयी ...
राहों पर चलते चलते कुछ चुभ गया ,
देखा तो कोई दिल टुटा था
उसकी किरचें बिखर रही थी ,
छुआ उस सरजमीं पर
तो आंसुओकी बौछारसे किसीकी वो भी गीली थी ......
शायद ये कब्रथी किसीकी चाहतकी
एक फूल जो हाथमे था
खुद ब खुद वहीँ गिर गया .....
बढ़िया लिखा है .
जवाब देंहटाएंbehtreen.....
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर भावों से बेहतरीन रचना....
जवाब देंहटाएं