27 नवंबर 2011

जिसे मैं जन्नत कहता हूँ .........

कहीं चुप्पी साधे कुछ कुछ कहती हुई वो बेबाक आँखे
अल्फाज़का काजल उसकी आँखोंमें अफ़साने लिख रहा था ...
==============================================
कभी कभी कुछ भी कहेना लाज़मी नहीं होता है ,
इम्तेहाँ होता है ये इश्कका जो कहा न जाए वो महसूस करना होता है ...
=================================================
ख़ामोशीसे टपक रही थी तेरी वो सदायें ,
मैं हथेली पर उस लिखता चला गया .......
===============================================
चाँदको सजाया है अपनी हथेली पर आज ,
ऑसकी बुन्दोसे नहलाना है उसे ,थोडा मैला हो रहा है ....
========================================
दांतोंमें उंगली दबाये हुए चौंधियाती हुई वो नज़र तुम्हारी ,
कैद है वो तस्वीर मेरी खयालोकी दुनियामें जिसे मैं जन्नत कहता हूँ .........

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...