23 नवंबर 2011

इसी दरख्तके नीचे...

चुपचाप चली जाती है वो सड़क पर तेरी क़दमोंकी आहट,
मैं उसमे तेरे कदमोके निशाँ देख लेता हूँ चुपकेसे ,
हवाकी हर लहर ,जर्रे जर्रे पर बिछा हुआ वो गर्दका कतरा ,
तेरा पता देकर चले जाते है चुपचाप .....
फिर भी मैंने तुम्हारा पीछा करनेकी कोशिश नहीं की है ,
क्योंकि उस पलके इंतजारमें बिछायी है ये आँखें
जब ये रस्ते हमें आमने सामने ले आयेंगे ,
और मेरी निगाहोंमें तुम मेरे प्यार का अफसाना पढ़ लोगे ....
बस अब तुम्हारे लौटने का इंतज़ार रहेगा ...
इसी दरख्तके नीचे...
हर सहर ...
हर शाम ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...