जिंदगी अभी तो शुरू हुई थी
कुछ समझनेमें उसे शायद गलती हो गई है........
==================================
खंडहरको देखा आज उम्रकी नजरसे,
इस वीरानेमें अभी यादें जवान थी...........
====================================
आज इस सूनेसे मकानमें किसीकी आहटसे,
जमीं पर गदॅ को किसीके कदमके निशांकी चाहत हुई....
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
आज के ज़माने में हम जिस रफ्तारसे जिंदगी में भाग रहे है उसमें बस एक ही चीज का अभाव हमें खाए जा रहा है और वह है फुरसत ...!!!!ढूंढो सुबह से शाम ...
-
कहीं धुंधली सी लकीरें सुनहरी प्रकाश की आशाएं बिखेरती है , नन्हे बच्चे की मासूम मुस्कान खुशी की लहर बिखेरती है , प्रकृति का रूप बदलता अच...
आज इस सूनेसे मकानमें किसीकी आहटसे,
जवाब देंहटाएंजमीं पर गदॅ को किसीके कदमके निशांकी चाहत हुई....
wwaahh bahut sunder
थोड़ा कसिए, शब्दों की फिजूलखर्ची कोई ज़रुरी तो नहीं, वैसे कविता भावपूर्ण है।
जवाब देंहटाएंgud
जवाब देंहटाएं