6 मई 2014

ये यादों का शहर है …

 ये यादों का शहर है ,
यहाँ यादोंके फूल खिलते है ,
यहाँ यादोंकी खुशबु लहलहाती है ,
यहाँ यादोंकी महफ़िल कहकहाती है ,
यहाँ याद सिसकियाँ भरती है ,
तन्हाईयाँ बिखेरती  हुई वो अँधेरी गलीमें ,
यहीं यादें बैठकर सपनोंके महल बनाते थे ,
वहां पर ही खण्डहरकी दीवारों पर ,
खुदका तराशा नाम ढूंढते है ,
यादोंकी बारिशें भिगाती रही हरदम कभी ,
अब झुलसाती है वो रेगिस्तानकी धुप बनी  .
यहाँ के फूल भी नश्तर चुभाते है ,
यहाँ के खंजर के मंजर भी फूल से लगते है कभी  …
यादोंके शहरमे कितनी भीड़ लगी रहती है ,
कौन कहता है की दिलकी जगह छोटी है ,
शहर बसाकर यादोंका,
हर मौसम बिखराता है ,
सावनमे वो बिरहा को भड़काता है ,
तो फिर कभी सर्दीमे सुलगाता है ,
एक खिलखिलाता शहर है ये ,
बस मन के मौसम के आयने सा ,
तुम्हारे दिल का  अक्स
इस शहरके हर नुक्कड़ पर  उभर कर आता है  …
ये यादों का शहर है  …

5 टिप्‍पणियां:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...