दूर दूरसे काले साए चले आ रहे थे ,
लगता था बहुत बड़ा हुजूम है ,
मुझे लगा इसे चीरकर जाना है ,
अंधकार और उजालेके बीच भी जंग छिड़ गयी थी ,
अँधेरा धक्के देखर उजालेको बाहर कर रहा था ,
उजालेको भी जिद्द थी वो न हटेगा पीछे कभी ,
काले काले साए लम्बी सड़क पर चले आ रहे थे .....
पीछेसे चली आ रही थी कारें लगातार ...
उनसे पता चलता था की ये साए लगातार कहीं जा रहे थे ....
बस चलते गए यूँ लगातार ,
एक दो एक दो करके साए पाससे गुजर जाते थे ,
और मेरे अंतिम पड़ाव पर हर साए से परे ,
वो ही अकेली सी मैं ,
सड़कके किनारे बैठी हुई ,
देख रही थी अँधेरेकी हार और उजालेकी जीतको ...
मुस्कुराकर हर साए को चीर हम दोनोंही खुश थे ....
बेहद खुश ........
लगता था बहुत बड़ा हुजूम है ,
मुझे लगा इसे चीरकर जाना है ,
अंधकार और उजालेके बीच भी जंग छिड़ गयी थी ,
अँधेरा धक्के देखर उजालेको बाहर कर रहा था ,
उजालेको भी जिद्द थी वो न हटेगा पीछे कभी ,
काले काले साए लम्बी सड़क पर चले आ रहे थे .....
पीछेसे चली आ रही थी कारें लगातार ...
उनसे पता चलता था की ये साए लगातार कहीं जा रहे थे ....
बस चलते गए यूँ लगातार ,
एक दो एक दो करके साए पाससे गुजर जाते थे ,
और मेरे अंतिम पड़ाव पर हर साए से परे ,
वो ही अकेली सी मैं ,
सड़कके किनारे बैठी हुई ,
देख रही थी अँधेरेकी हार और उजालेकी जीतको ...
मुस्कुराकर हर साए को चीर हम दोनोंही खुश थे ....
बेहद खुश ........
मुस्कुराकर हर साए को चीर हम दोनोंही खुश थे ....
जवाब देंहटाएंबेहद खुश ........सकारात्मक !!
behtreen abhivaykti......
जवाब देंहटाएंbehtreen rachna prstuti...
जवाब देंहटाएंsunder prastuti.
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर ....!!
जवाब देंहटाएं