1 दिसंबर 2011

रुक गया वो कारवां ....

बिखरते सिमटते पत्तोंके बीचसे एक बार
बहारने झाँका चुपके से और गुल मुस्कुराया ......
==================================
सिमटे अल्फाजोंको तरन्नुममें पिरोनेकी एक कोशिश
और देखो ये  दिल छूने वाली टूटे दिलकी दास्ताँ बन गयी .....
======================================
संगीतके हर सुरको छूकर गुजर गए हम ,
फिर भी एक दर्द बेठा था नज़्म बनकर सिसकता हुआ !!!!
=======================================
कोई उम्मीद कहीं खलिश बनकर चुभ सी गयी ,
और एक टीस मेरी फिर एक नज़्म बनकर निखर गयी !!!!
=======================================
एक वादेको निभाने कई वादे तोड़ दिए तेरे प्यार में
और देखो बेवफाई का इलज़ाम भी तुम्हीसे तोहफेमें ??!!
======================================
मेरा सफ़र तो सात सुरोंके बीच गुनगुना रहा था कोई नगमा
हवा भी थम सी गयी थी और फिजा झुमने लगी, रुक गया वो कारवां ....

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...