आज साज़ खामोश पड़े थे ,
सूर उसमे चुपकेसे सोये थे .....
पंचमने निषादसे कहा
आज हवा है मध्धम मध्धम ,
सूरज भी षडजकी तरह
कम तपिशसे गुजर रहा है जैसे ...
रिषभने पलटकर देखा
शायद किसीने पुकारा हो !!!!
वो तो गांधारके गीत थे
होठों पर कांपकर रुके रुके से !!!!
धैवत अकेला तबला पर बैठा
साध रहा था सूर बजाकर तीरकिट धान !!!!!
एय सूर तुम्हे ढूंढ रही है
आज ढलती हुई शाम ,
सूरसंगम के पूल पर उगती है रात ......
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
11 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
रात आकर मरहम लगाती, फिर भी सुबह धरती जलन से कराहती , पानी भी उबलता मटके में ये धरती क्यों रोती दिनमें ??? मानव रोता , पंछी रोते, रोते प्...
-
खिड़की से झांका तो गीली सड़क नजर आई , बादलकी कालिमा थोड़ी सी कम नजर आई। गौरसे देखा उस बड़े दरख़्त को आईना बनाकर, कोमल शिशुसी बूंदों की बौछा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें