22 सितंबर 2009

इबादत

नहीं कोई मजहब का मोहताज ये दिल जब इबादत करनी हो ,

जिस रूपमें मिल जाए वो हर जगह सिर्फ नूरके रूप नजर आता है ,

कुछ अल्फाज़ होते है जो कागज़ पर सिर्फ लिखे रह जाए तो

किसी बेवा के अश्कोंसे सिसकते लगते है ,

जब किसी रूहानी आवाज उन लब्जोंका दामन थाम लें

और दिल के तार छेड़ते हुए कोई साज़ उसका साथ बनकर

आये तो उस आवाज़ में देखो तो अल्लाह या इश्वर की शकल नजर आ जाए ....

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...