16 जून 2009

वक्त...समय...लम्हा ...पल ..!!

वक्तकी रेतघड़ीसे बह रहा है समय अपनी गतिसे ही ,

कभी वो तेज लगता है कभी रुका सा लगता है ,

रफ्तार वही है उसकी और रहेगी वही

बस नजरिया हमारा बदल गया लगता है .......

कभी किसीको चाहा बेपनाह और मिलने गए ,

तो लगता बस पल भर का फासला लगता है ,

एक पल का इंतज़ार करने पड़े अपने प्यार का

तो उम्रभर का इंतज़ार लगता है .......

किसीके पास बैठते है तो लगता है वक्त रुक क्यों गया है ?

उनके पास महसूस आने पर लगता है वक्त इसी पलमें रुकता क्यों नहीं ?

जिंदगीमें कभी मनचाही मंजिल मिले तो ये वक्त की वफ़ा लगती है ,

कभी जिंदगीकी राहमें चलते हार मिले तो वक्त की बेवफाई लगती है ....

कभी मिलते है किसीसे तो लगता है वक्त इस पलमें रुक क्यों नहीं जाता ?

3 टिप्‍पणियां:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...