कभी कभी दो मासूम आँखे
नमीसी जमी रहती है जिसमे ,
वो आँखे यूँ ही मुझे दिख जाया करती है ,
कुछ बिना अल्फाज को इस्तमाल किये
एक दास्ताँ बयां कर जाती है ..
कभी कभी दो मासूम आंखे यूँही नजर आ जाती है ...
उसकी आँखों में मुझे एक रोटी दिखती है ,
जो बुझे हुए चूल्हे की राख पर
सिकने के लिए तडपती मचलती ,
और वो खाली पड़ी थाली ,
आटा मसलने को तडपती हुई ....
वो पानी का घड़ा जिसमे से
गरीबी के खरोचों के निशान लिए एक छेद है ,
थोडा सा पानी भरकर लाता है ,
और प्यासके सामानसे भूख मिटानेकी
एक नाकाम कोशिश कर जाता है .....
वहां शादी के मंडपके प्रीती भोज के
वो भरे पेटकी दुहाई देती हुई
थालियोंमें छूटी हुई सामग्री ,
जब फेंकी जाती है बाहर ...
लगता है वो उन मासूम आँखोंकी
बस मजाक उडाती है ....
नमीसी जमी रहती है जिसमे ,
वो आँखे यूँ ही मुझे दिख जाया करती है ,
कुछ बिना अल्फाज को इस्तमाल किये
एक दास्ताँ बयां कर जाती है ..
कभी कभी दो मासूम आंखे यूँही नजर आ जाती है ...
उसकी आँखों में मुझे एक रोटी दिखती है ,
जो बुझे हुए चूल्हे की राख पर
सिकने के लिए तडपती मचलती ,
और वो खाली पड़ी थाली ,
आटा मसलने को तडपती हुई ....
वो पानी का घड़ा जिसमे से
गरीबी के खरोचों के निशान लिए एक छेद है ,
थोडा सा पानी भरकर लाता है ,
और प्यासके सामानसे भूख मिटानेकी
एक नाकाम कोशिश कर जाता है .....
वहां शादी के मंडपके प्रीती भोज के
वो भरे पेटकी दुहाई देती हुई
थालियोंमें छूटी हुई सामग्री ,
जब फेंकी जाती है बाहर ...
लगता है वो उन मासूम आँखोंकी
बस मजाक उडाती है ....
बहुत ही बेहतरीन भावपूर्ण प्रस्तुति,आभार.
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना !!
जवाब देंहटाएंनव संवत्सर की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें !!
वाह! लाजवाब | अत्यंत सुन्दर कविता | नवरात्री और नव संवत्सर की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें |
जवाब देंहटाएंकभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page