रिश्तों का आगाज़ से अंजाम तक का सफ़र जिंदगी
सुबह से दोपहर के दोराहे पर ठहरती जिंदगी
दोपहरसे सांज तक सरकती रहती जिंदगी
थक कर रात की आगोशमें सो जाती जिंदगी ......
हर पल नए रंग लाती जिंदगी
कभी आंसू कभी हँसी के तोहफे दे जाती जिंदगी
कभी खिलखिलाती कभी खामोश खड़ी हो जाती जिंदगी
कभी अनकही दास्ताँ कभी होठो पर हर पल रहता अफसाना जिंदगी
तुझे किस रूप में चाहा किस रूप में सराहा जिंदगी
तुझे किस रूपमें दुत्कारा किस रूपमें नकारा जिंदगी
फिर भी तुम मेरे परछाई बन साथ चलती रही हरदम
अँधेरे में छुप जाती रोशनी में नज़र आती जिंदगी .....
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
बहुत खूब..जिंदगी के इतने सारे रूप|
जवाब देंहटाएंब्रह्माण्ड
आप बहुत अच्छा लिखती हैं और गहरा भी.
जवाब देंहटाएंबधाई.