वो दिल थी मैं धड़कन ,
वो सांस थी मैं गर्माहट ,
वो आयना थी मैं अक्स ,
वो बहार थी मैं फ़िज़ा ,
वो चाँद थी मैं सितारा ,
वो धरती थी मैं गगन ,
वो आस थी मैं प्यास ,
वो नदी थी मैं किनारा ,
वो जान थी मैं जिस्म ,
वो ग़ज़ल थी मैं काफिया ,
फिर भी
वो अपूर्ण थी और मैं भी ,
इस लिए पूर्णत्व की खोज में
हमारा मिलना जरुरी है .........
वो सांस थी मैं गर्माहट ,
वो आयना थी मैं अक्स ,
वो बहार थी मैं फ़िज़ा ,
वो चाँद थी मैं सितारा ,
वो धरती थी मैं गगन ,
वो आस थी मैं प्यास ,
वो नदी थी मैं किनारा ,
वो जान थी मैं जिस्म ,
वो ग़ज़ल थी मैं काफिया ,
फिर भी
वो अपूर्ण थी और मैं भी ,
इस लिए पूर्णत्व की खोज में
हमारा मिलना जरुरी है .........
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, "अंधा घोड़ा और हम - ब्लॉग बुलेटिन “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जवाब देंहटाएंबहुत खूब
जवाब देंहटाएंWe are self publishing company, we provide all type of self publishing,prinitng and marketing services, if you are interested in book publishing please send your abstract
जवाब देंहटाएं