26 फ़रवरी 2012

अब जीना रास आएगा फिरसे ....

चलो चलो कहीं दूर भाग चलते है ,
भागते भागते रुकी जब सांस -
 तो देखा 
इंसानोकी बस्ती दूर कहीं पीछे छुट रही थी ,
घने तने लिए ये दरख्त सदियोंसे
अपनी जगह रोककर खड़े थे ,
उनके शाखें और पत्तियां फ़ैल जाते
सूख जाते या टूट जाते ,
फूल खिलते या फल बनते ,
उन पर कभी घरौंदे बनते या पंछी चहकते
कोई मौसमका उनपर कोई फर्क नहीं ,
वो तो बस ध्यानस्थ योगी की तरह
अपनी जगह पर खड़े हुए ,
न आंधी न तूफान ,न धूप न बरसात ,
न कड़ाकेकी ठण्ड न बहारों-पतज़दका मौसम ...
क्या फर्क पड़ता है इन संन्यासियोंको ???
हाँ ये तो हमें खुद तय करना है कि:
कि हमें किन बातोंसे फर्क पड़ना चाहिए !!!
और हम लौट चले इंसानों की बस्तीमे 
फिर से पर एक सोच साथथी ...
वही दरख्तोंवाली !!!! अब जीना रास आएगा फिरसे ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...