कल नाराज़ थी जिंदगी ,
बहुत शिकायत थी उसे मुझसे ,
रोते हुए मुझे शिकायत कर रही थी ,
अबे तू इतने दिन कहाँ खो गयी थी ???
मैंने हौलेसे मुस्कुरा दिया ,
और धीरेसे कहा ,
तुमने मुझे कितनी बार सताया ??
ये भी तो याद कर ले की कितनी बार रुलाया ???
मैंने ख़ामोशीकी चादर लपेटे हुए
तुम्हे तो ये कभी नहीं बताया ,
की तुने तो मुझे हरदम रुलाया !!!!
न शिकवा न शिकायत कभी की
सोचा तू किसी और के लिए मशरूफ रही होगी !!!
फिर भी आज जिंदगी तू दोस्त बनकर गले मिलने आई ,
तेरी शिकायतसे मैं थोडा गभराई.....
बस मेरी तरह बिना जिंदगी के जीना सिख ले ,
हंस न सके कभी तो चुपकेसे रोना सिख ले ,
अश्क कोई देख न सके तेरे इस लिए थोडा पर्दा करना सिख ले ,
शाम ढले जब तो जाते हुए एक झलक
मेरी और देखकर मुस्कुराना सिख ले .......
दोस्ती और प्यार ये तो खुदा की नियामत है
उसे आझमाना छोड़ दे ,
जो भी है तेरे पास उसे संभाल कर दिलमे रखना सिख ले .....
बहुत शिकायत थी उसे मुझसे ,
रोते हुए मुझे शिकायत कर रही थी ,
अबे तू इतने दिन कहाँ खो गयी थी ???
मैंने हौलेसे मुस्कुरा दिया ,
और धीरेसे कहा ,
तुमने मुझे कितनी बार सताया ??
ये भी तो याद कर ले की कितनी बार रुलाया ???
मैंने ख़ामोशीकी चादर लपेटे हुए
तुम्हे तो ये कभी नहीं बताया ,
की तुने तो मुझे हरदम रुलाया !!!!
न शिकवा न शिकायत कभी की
सोचा तू किसी और के लिए मशरूफ रही होगी !!!
फिर भी आज जिंदगी तू दोस्त बनकर गले मिलने आई ,
तेरी शिकायतसे मैं थोडा गभराई.....
बस मेरी तरह बिना जिंदगी के जीना सिख ले ,
हंस न सके कभी तो चुपकेसे रोना सिख ले ,
अश्क कोई देख न सके तेरे इस लिए थोडा पर्दा करना सिख ले ,
शाम ढले जब तो जाते हुए एक झलक
मेरी और देखकर मुस्कुराना सिख ले .......
दोस्ती और प्यार ये तो खुदा की नियामत है
उसे आझमाना छोड़ दे ,
जो भी है तेरे पास उसे संभाल कर दिलमे रखना सिख ले .....
यह सब सीख लिया तो जिंदगी से कभी कोई शिकायत नहीं होगी ...
जवाब देंहटाएंजिंदगी जीने की अदा सिखाती खूबसूरत कविता !
रिश्तेदारों से नफरत और मुहब्बत , शिकवे शिकायत ....कभी इन रिश्तों से प्रेम तो कभी घिन ...
जवाब देंहटाएंइसी का नाम जीवन है !