तानोबानोंसे बुनी एक ख्वाबोकी चद्दर ,
हर एक दिन एक नए ख्वाबका बोज़ लादे
तकती रही आसमानको रातभर
एक नींदका झोका हो और नींदमें उस ख्वाबका दीदार .........
नींद तो दम ब दम कदम ब कदम दूर सरकती है ,
क्योंकि उस ख्वाबोकी ताबीरके लिए
जागते हुए कुछ कर गुजरना होता है ,
सोते हुए नींदोंमें ख्वाबोसे हुआ नहीं कुछ हासिल कभी ,
नींदों को गंवाकर उन ख्वाबोकी सच्चाई को परखना है ......
हर एक दिन एक नए ख्वाबका बोज़ लादे
तकती रही आसमानको रातभर
एक नींदका झोका हो और नींदमें उस ख्वाबका दीदार .........
नींद तो दम ब दम कदम ब कदम दूर सरकती है ,
क्योंकि उस ख्वाबोकी ताबीरके लिए
जागते हुए कुछ कर गुजरना होता है ,
सोते हुए नींदोंमें ख्वाबोसे हुआ नहीं कुछ हासिल कभी ,
नींदों को गंवाकर उन ख्वाबोकी सच्चाई को परखना है ......
नींदों को गंवाकर ख्वाबों की सच्चाई को परखना है !
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अभिव्यक्ति !