19 अप्रैल 2010

एक सुनहरा नूर थी वो

काली झुल्फोंकी घटा ये लागे जैसे सावनके बादल ,

तेरी झील सी आँखोंमें नीले आकाश को देखते है हम ...

परी हो या हो कोई अप्सरा ये तो हम नहीं जानते ,

जबसे देखते उन्हें हमको दिनमें भी चांदनीकी सफेदी नज़र आये है ...

==========================================

सिंदूरी शाम जाते जाते एक पयगाम दे गई ,

मेरी रातकी नींदे तुम्हारे नाम कर गयी ......

2 टिप्‍पणियां:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...