हर वक्त मौजूद रही तस्वीर तुम्हारी नजर के सामने रही ,
तुम जो कह ना पाए वो प्यारकी हर बात हमें समज में आई .....
आज हवाओमें घुला मौसम प्यार का है ,
फ़िर क्यों मेरे आशियानेमें आलम तन्हाई का है ???
मिलेंगे आपसे तो कहेंगे क्या शब्दोको एक एक करके दिलमें संजों रहे है ...
फ़िर भी यकीं है हमें कल जब मिलेंगे तब लब्ज़ होठोंमें कैद ही रहेंगे ......
तुम्हारी वफाकी शिद्दत हमें आज समज में आ गई ,
तुम्हारे आने के इंतजारमें जब हमारी आँखें भर आई .....
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
रात आकर मरहम लगाती, फिर भी सुबह धरती जलन से कराहती , पानी भी उबलता मटके में ये धरती क्यों रोती दिनमें ??? मानव रोता , पंछी रोते, रोते प्...
-
खिड़की से झांका तो गीली सड़क नजर आई , बादलकी कालिमा थोड़ी सी कम नजर आई। गौरसे देखा उस बड़े दरख़्त को आईना बनाकर, कोमल शिशुसी बूंदों की बौछा...
तुम्हारी वफाकी शिद्दत हमें आज समज में आ गई ,
जवाब देंहटाएंतुम्हारे आने के इंतजारमें जब हमारी आँखें भर आई
bahut sunder,bhawanao ka samandar ho jaise,waah