28 फ़रवरी 2009

कुछ जो साथ चला साँसोंके ......

जब आस पास मेरी कुछ भीड़ जम सी गई ,

सांसोमें मेरी घुटनसी हो गई ....

कुछ रिश्तोंको जो पुराने हो चुके थे ,

उन्हें मैंने फ्रीज़में जमने रख दिए ...

जमें नहीं वो बर्फ से ,

रखते ही फ्रीजमें वो पिघलकर बह गए .....

उन रिश्तोंको मैंने आगमें डाला ,

राख बनकर वह मेरे सामने पड़े रहे ...

राखको बहा दिया दरियामें

और हल्का सा होने पर घर पर लौट आया .....

ना वो जमे ,ना राख हुए ,ना वो दरिया में बह गए ,

उन रिश्तोंको मैं दिलसे न निकाल पाया था ......

रातको तकिये पर चैनसे न सो पाया ,

बहते हुए अश्कोंमें मैंने उन रिश्तोंको जिन्दा ही पाया ........

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...