गुजरते थे तुम्हारे कुचेसे देखते थे हम तुम्हें ,
अधखुली खिडकीसे कनखियोंसे देखते हुए चूपके चूपके..
पीठ हमारी तकते रहना दूर जाते हुए देर तक ,
तुम्हें महेसूस किया था हमने चूपके चूपके.....
तुम्हारी अम्मी जब नाम पुकारती थी हमारा कभी,
तुम्हारा दिल धडक जाता था शायद जोरोंसे या चूपके चूपके.....
तुम्हारी डायरीके पन्नोंके बीच सूखे गुलाबको सहलाते हुए,
महक अधूरी ढूंढते देखा था हमने भी तो तुम्हें चूपके चूपके...........
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
3 जनवरी 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
रात आकर मरहम लगाती, फिर भी सुबह धरती जलन से कराहती , पानी भी उबलता मटके में ये धरती क्यों रोती दिनमें ??? मानव रोता , पंछी रोते, रोते प्...
-
खिड़की से झांका तो गीली सड़क नजर आई , बादलकी कालिमा थोड़ी सी कम नजर आई। गौरसे देखा उस बड़े दरख़्त को आईना बनाकर, कोमल शिशुसी बूंदों की बौछा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें