कभी फुर्सतमें मिलते हो ,कभी फुरकतमें मिलते हो ,
कभी भरे बाज़ारमें मिलते हो , कभी ख्वाबोंमें दिखते हो ,
कभी लब्ज़ भर कुछ कहते नहीं ,कभी आंखोंकी जुबांसे बोलते हो ,
ये जिंदगी आपकी अमानत है ,ये कहानी खामोशीसे कहते हो ............
=========================================
इनकार नहीं किया कभी ,इंतज़ार नहीं किया कभी ,
इकरार किया नहीं कभी फ़िर भी हम पर ऐतबार कर लिया अभी ....???
=========================================
एक कोरे कागज़ पर उभरी हुई तसवीर थी तुम ,
एक रात देखा एक सुनहरे ख्वाबकी ताबीर थी तुम ,
एक अंजाम जो खुशफहमीका सोचा था उसका आगाज़ थी तुम ,
एक सच जो सिर्फ़ ख्वाबमें ही अच्छा दिखा था आज हमारी बीवी हो तुम ....
=============================================
please change the word woman and read as under :
w.o.man means world of man .......
बहुत सुंदर।
जवाब देंहटाएंbahut khub vyaakhia ki hai
जवाब देंहटाएंबहुत ख़ूब प्रीति जी
जवाब देंहटाएं---आपका हार्दिक स्वागत है
चाँद, बादल और शाम
सुन्दर है.
जवाब देंहटाएंaap ne bahut sundar baat likhi hai,
जवाब देंहटाएंBADHIYA CALCULATION ,WAH BADHAI AAPKO..
जवाब देंहटाएंARSH
बहुत सुंदर।
जवाब देंहटाएं