
सभी इस ब्लॉग पर पधारने वाले महेमानोंको
एवं
उनके परिवारजनों को मेरी और से नए साल की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ ..........
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
नया साल आए बन के उजाला |
जवाब देंहटाएंखुल जाए आपकी किस्मत का ताला ||
चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले |
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाला ||
नूतन वर्ष मंगलमय हो ||