8 मई 2013

टाट के परदे के पार ...

टाट के परदे के  पार खड़ी है मुस्कुराती हुई  तक़दीर ,
ये पैबंद   ढंके है तेरी ग़ुरबत पर चिलमन बनकर .....
==============================================
ये  सूरज का प्यार जब  सिसकता है उसकी महबूबा के लिए ,
राख बिखर जाती है सिसकियाँ  जिसे हम धुप के नामसे जानते है ..
==============================================
चुपचाप खड़ी रहती है खलिश गुबार लिए दिल के कोनेमे ,
क्या करे बेजुबान हो जाती है जब उसका दीदार होता है ...
==============================================
चाँद और तारे क्या बतियाते होंगे जागते है आसमानमें जब ,
वो पहरा देते है आसमानका जो सोया है अभी अभी ,
कितने दाग बनाये है धुपने आसमान के  दामन पर गिन गिनकर ,
जो नासूर बन गए है रातोमे चांदका मरहम लगाकर बस .....
==============================================
नजरोके तीर घायल कर देते है और बेजुबाँ होती है जुबाँ ,
घायल वो दिल जाकर किस को शिकवा करे इंसाफ के लिए ????

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...