चलो आज अजनबी बनकर जी ले एक दिन ,
ना ये अपना घर है ,ना कोई पहचान वाला है आस पास ,
एक बंज़र टापू पर छोड़ दिया हो जहाँ कोई ना हो खास ,
बस मेरे साथ सिर्फ मैं ही ,
फिर भी एक दिन जी लिया मैंने ,
बहुत कुछ देखा मैंने जिस पर नज़र ना पड़ी थी कभी ,
क्या कह सकते है ये की समय की थी कमी ,
शाम होते बिस्तर पर सोते है नींद आ गयी गहरी उस दिन ,
क्या मेरे बेचैन रहने की वजह कहीं ये तो नथी ?
बस मुझे अपने लिए ही फुर्सत ना थी ???
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
अच्छी पंक्तिया लिखी है ........
जवाब देंहटाएंजाने काशी के बारे में और अपने विचार दे :-
काशी - हिन्दू तीर्थ या गहरी आस्था....