खामोश ,मौन ,निशब्द एक बोल
निगाहोंसे छलक गया पैमानेसे
एक नज़र उठी एक नज़र झुक गयी ,
बचपनसे अलविदा थी उस पल और
जवानीकी देहलीज़ पर छोड़ गया .......
================================
मैं उन्हें ना कह पाऊं की मोहब्बत है ,
वो इंतज़ार करे नज़रें बिछाए बैठे है ,
मेरी राहों पर तकती रहती उनकी निगाहें
मेरे बढ़ते क़दमों पर बेडीसी बन अटक जाती है ....
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें