31 जुलाई 2010

आई एम् सॉरी

अमेरिकाके एक प्रायमरी स्कुलमें बच्चोके साथ हिलने मिलने गए ।
क्लासमें थोड़ी बातें बातें करने के बाद ओबामाने पूछा ,"किसीको कुछ पूछना है ?"
जॉन नामके लड़के ने पूछा :१...अमेरिकाने इराक पर हमला क्यों किया ?
२...जो बेंकने अबजों डॉलर के घोटाले किये उनको अमेरिकन सरकार क्यों मदद करती है ?
३....अमेरिका हमेशा पाकिस्तान की ही फेवर क्यों करता है ?????


ओबामा जवाब दे उससे पहले रिसेसका बेल बज गया ....बच्चे बाहर चले गए ....
रिसेसके बाद बच्चे वापस आये तब ओबामाने फिर पूछा : किसीको कुछ पूछना है ????
पिटर ने हाथ उठाया और पूछा : सिर्फ दो सवाल :
१....रिसेस का बेल बीस मिनट पहले ही क्यों बजाया गया ???
२...जॉन कहाँ है ????
===============================================================
एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट के एक एक उदहारण दीजिये .....
नातू ना कहा : सानिया और सोनिया ...
================================================================
जुबान चुप हो तो आंखे बोलती है
आंखे बंद हो तो साँसे बोलती है
साँसे बंद हो तो धड़कन बोलती है
और धड़कन बंद हो तो ??????...........................
तो डॉक्टर बोलते है आई एम् सॉरी ......

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...