8 अप्रैल 2009

मेरी रूह कोरी रही ...

यूं निगाहोंसे मुझे न देखा करो एकटुक,
मुस्कानके नकाबके पीछेके अश्क दिख जायेंगे.......
=====================================

दरख्तकी छांवमें कोरी जमीं कुछ पायी गयी,
बारीशमें नहा गई सारी फिजा पर मेरी रुह कोरी रही...............
========================================

इस दिवानगीके आलममें
फिरसे हमें आयनेसे प्यार हो गया.......

=========================================


बूंदे फिसल जाती भले हथेली से ,

रूह में वो तस्वीर सी समां जाती है ,

कभी दिखा न पाये भले आपको ,

दिलको तो हमेशा भीतरसे भिगोये जाती है ….

5 टिप्‍पणियां:

  1. अरे वाह बहुत ही बेहतरीन हर एक शेर अपने आप में सवा शेर का काम कर रहा है बहुत ही खुबसूरत रचना ढेरों बधाईयां

    जवाब देंहटाएं
  2. इस दिवानगीके आलममें
    फिरसे हमें आयनेसे प्यार हो गया.
    बहुत खुब कोरा रह जाने के बाद कहाँ भिगने को दिल करता है सिर्फ आईना ही तो अपना सा लगता है जिसके लिये यह दिल धड्कता है....

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...