वो उभरती धुएं की लकीर उठती हुई
चाय के कुल्हड़ से गर्माती हथेली को ,
ये सर्द सुबहें होती है शॉल को लपेटे हुए ,
वो स्कूली बचपन याद आ जाता है …
स्वेटर में बनी हुई माँ की ममता की उन
गरमाहट बनकर लिपटी हुई उसकी गोद सी ,
वो बेर ,जामफल को खाना नमक डालकर ,
वो गुलाबी रंगकी बहती नाक और खो जाता रुमाल ……
वो धुप सेंकती दादी उसके नाक पर का चश्मा ,
वो बादाम का हलवा और गोंदकी बर्फी ,
रजाईको लपेटे घुस कर सोना बिस्तरमे ,
और बंध दरवाजे से उड़कर आती सपनेमे परियाँ .......
बस यूँही याद आ गया फिर जब मुन्नू को उठाने गए ,
उसने दस मिनट कहकर फिर रजाइमे सर छुपा लिया ,
बेटे से बाप होने की ये यात्रा में पीछे छूटी याद का दामन ,
बस माँ का पल्लू आँखों से बरस गया …
चाय के कुल्हड़ से गर्माती हथेली को ,
ये सर्द सुबहें होती है शॉल को लपेटे हुए ,
वो स्कूली बचपन याद आ जाता है …
स्वेटर में बनी हुई माँ की ममता की उन
गरमाहट बनकर लिपटी हुई उसकी गोद सी ,
वो बेर ,जामफल को खाना नमक डालकर ,
वो गुलाबी रंगकी बहती नाक और खो जाता रुमाल ……
वो धुप सेंकती दादी उसके नाक पर का चश्मा ,
वो बादाम का हलवा और गोंदकी बर्फी ,
रजाईको लपेटे घुस कर सोना बिस्तरमे ,
और बंध दरवाजे से उड़कर आती सपनेमे परियाँ .......
बस यूँही याद आ गया फिर जब मुन्नू को उठाने गए ,
उसने दस मिनट कहकर फिर रजाइमे सर छुपा लिया ,
बेटे से बाप होने की ये यात्रा में पीछे छूटी याद का दामन ,
बस माँ का पल्लू आँखों से बरस गया …
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें