7 मई 2014

दिल की गवाही

दिलसे उठी टीस स्याही बनकर
कलमसे गुजर जाती है ,
वो सुफेद सफे के लिबास पर
नज़्म बनकर बीछ जाती है  …
=============================
क्यों ऐसा होता है ?
एक नज़्मको दर्द की स्याही से लिपटना होता है ,
अंगारो पर चलता है दिल फफोले दिल पर लिए ,
बहते अश्कोंमे इश्क़ की इबादत नज़र आती है  …
कोई कहे ग़ज़ल या नज़्म हमें उससे ताल्लुक कहाँ ?
हमें तो उसमे रब से शिकायत नज़र आती है  ....
==================================
इश्क़ में कोई जाना या अनजाना कहाँ होता है  ,
सिर्फ उसमे तो दिल की गवाही समज आती है  …
==================================
सरेराह उसका चले जाना छोड़ हमें तनहा यूँ ,
गवारा न हुआ दिल को फिर भी  ,
हमें तो दो राहों से भले ये जिंदगी ,
मंज़िले तो एक ही नज़र आती है  …। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...