कुछ कहने की कोशिश का कोहरा ,
शब्द निशब्द ,ख़ामोशी का मोहरा ,
कलमकी छटपटाहट मेज पर ,
स्याही का भी विद्रोह कलमसे ....
ख्यालोंकी महेफिल सजती है अब ,
सिर्फ ख्यालोंसे उभरते है जहन जब ,
ये ख़ामोशी ये चुप्पी से है दोस्ताना ,
सामने हो कर भी अनजान से रहो ,
ये तेरे मेरे प्यार का वास्ता …
कोई था कोई है कोई रहेगा ,
शायद ये कोई एक भी हो ,
या फिर ये कोई तीन रुपमे मिले ,
ये कोहरा जो तस्वीर को धुंधला कर उड़ चला ....
शब्द निशब्द ,ख़ामोशी का मोहरा ,
कलमकी छटपटाहट मेज पर ,
स्याही का भी विद्रोह कलमसे ....
ख्यालोंकी महेफिल सजती है अब ,
सिर्फ ख्यालोंसे उभरते है जहन जब ,
ये ख़ामोशी ये चुप्पी से है दोस्ताना ,
सामने हो कर भी अनजान से रहो ,
ये तेरे मेरे प्यार का वास्ता …
कोई था कोई है कोई रहेगा ,
शायद ये कोई एक भी हो ,
या फिर ये कोई तीन रुपमे मिले ,
ये कोहरा जो तस्वीर को धुंधला कर उड़ चला ....
sundar rachna
जवाब देंहटाएंसुन्दर
जवाब देंहटाएं