15 नवंबर 2013

वक्त नामकी नदी

वक्त नामकी नदी  किनारे खड़े है हम ,
और दिल बह रहा है धारा में ,
खामोश खड़े हम देखते रहे।
चुपचाप खड़े किनारो को नि:शब्द  ………
================================
एक जिंदगी में कितनी जिंदगी जीते है ,
कितने रिश्तों के चोले बदलते है हम ????
एक साथ इतना उठाकर चल देते है बेखबर ,
खुद के अस्तित्व को इसमें दफन करते है लोग  ……
====================================
कुछ मौत ऐसी भी होती है दुनिया में ,
नब्ज़ चलती है ,दिलकी धड़कन भी ठीक ,
बस रूह को कतरे कतरे काट दिया जाता है ,
और बेजान रूह कैद रहती है उस जिस्ममें  …… 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...