15 अक्टूबर 2012

वो हमनवा मेरा

हर सुबह एक नया इंतज़ार लेकर आती है ,
हर शाम उसमे एक रंग भर जाती है .....
बस एक रात ही तो है मेरी सखी सहेली ,
तेरी यादों को मेरे सिरहाने पर सहेलाती है .....
===================================
कभी कभी अजनबी लगती है ,
कभी कभी अपनी लगती है ,
है अपना ही अक्स फिर भी ,
ये जिंदगी क्यों अधूरी ही लगती है ....???
===================================
हमसाया था वो हमनवा मेरा ,
दिल टुटा फिर भी वो बिखरा नहीं ...!!!
===================================
सरहदोंसे पार एक पैगाम भेजा है ,
वो जो याद कर रहे है बड़ी शिद्दतसे
उन्हें हमने यादोंका गुलज़ार भेजा है ,
आ जाओ इंतजार हमें ये पैगाम भेजा है .......

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...