बस एक अनछुआ एहसास कागज़ पर दाग बनकर चमक रहा था ,
मुझे उसमे मेरे अरमानका एक सूरज नजर आया था ...
बस रौशनी ही रोशनी दम ब दम ....
एक छोटा सा पल
जिसमे एक पूरी कहानी लिखी थी ,
उसकी यादोंकी ,उसके वादोंकी ,
उसके रूठने की ,उसके मनानेकी ,
उस हर पल जब हम साथ थे ,
उस हर पल जिसमे हम जुदा थे ...
उस हर पल का हिसाब लेकर आया था एक छोटासा दाग ,
वो दाग जो मेरे इश्कको सजाकर बैठा था ,
मेरे मनकी कांचकी खिड़की पर ......
जिसे सहलाना नहीं है ,
शायद मेरी ऊँगलीसे वो दाग मिट जाए !!!!
उसे चूमने की भी खता नहीं करनी ,
शायद वो मिट जाए !!!!!!
वो दाग जो स्याहीकी फैलाकर
ख़त लिखते वक्त तुम्हारे आंसूने बनाया था !!!!
मुझे उसमे मेरे अरमानका एक सूरज नजर आया था ...
बस रौशनी ही रोशनी दम ब दम ....
एक छोटा सा पल
जिसमे एक पूरी कहानी लिखी थी ,
उसकी यादोंकी ,उसके वादोंकी ,
उसके रूठने की ,उसके मनानेकी ,
उस हर पल जब हम साथ थे ,
उस हर पल जिसमे हम जुदा थे ...
उस हर पल का हिसाब लेकर आया था एक छोटासा दाग ,
वो दाग जो मेरे इश्कको सजाकर बैठा था ,
मेरे मनकी कांचकी खिड़की पर ......
जिसे सहलाना नहीं है ,
शायद मेरी ऊँगलीसे वो दाग मिट जाए !!!!
उसे चूमने की भी खता नहीं करनी ,
शायद वो मिट जाए !!!!!!
वो दाग जो स्याहीकी फैलाकर
ख़त लिखते वक्त तुम्हारे आंसूने बनाया था !!!!
बहुत ही खुबसूरत ख्यालो से रची रचना......
जवाब देंहटाएंज़िन्दगी के कुछ पल कभी हमारे जेहेन से नहीं भुलाये भूलते !! बड़े ही हसीन शब्द है ये ....
हटाएं