19 मार्च 2012

ढेर सारे सपने...

आँखोंमें ढेर सारे सपने ,
दिलमे अरमानोंका बवंडर लिए
दर ब दर घूमते रहे हम ,
बस तेरे दीदारकी एक आस लिए .......
=============================
कहने को तो होगा तुम्हारे पास भी बहुत कुछ ,
बस अफसाना इकरार का लब्जोंकी देहलीज़ पर रुका होगा ,
नहीं ये भी ज्यादती हम कर नहीं पाएंगे ,
शायद वो इनकार हो तो सांस का उसी दम रुकना होगा ......
==============================================
डरते है तुम्हारे बे इन्तेहाँ प्यारके तूफानमें
एक तिनकेसे बन बह निकले कहीं ,न पता हो न ठिकाना कोई ...
==============================================
हमें इश्क करनेसे हरदम डर लगा है ,
जहाँ दिल टूटनेके घावका मरहम नहीं बना कोई ....
==============================================
तेरे इश्कको कामियाबीकी मंजिल मिल गयी ,
हम तो साहिल पर मौजोंको देखते रह गए
जो हमारे अरमानोको संग ले जा रही थी ,
तब  हम अपनी नकामियाबीका जश्न मनानेमें मशरूफ थे ...

1 टिप्पणी:

  1. कहने को तो होगा तुम्हारे पास भी बहुत कुछ
    बस अफसाना इकरार का लब्जोंकी देहलीज़ पर रुका होगा..
    बहुत ही खुबसूरत ..

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...