आज भी उसका नाम आते ही याद
मेरा चेहरा शरारतसे खिल जाता है ...
आज भी अक्सर रातोमे मेरा ख्वाब
उसे मेरे पास लेकर आता है ...
कहता बहुत कुछ है मुझसे
मेरे सुनने में कुछ न आता है ....
बस वो आँखें जिसकी गहराईमें
एक समुन्दर भी ठहर जाता है ....
मेरा मन उसके दिलके मोतीको
एक टूक देखते हुए पढ़ते जाता है .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें