23 अगस्त 2011

दोराहा



एक राह पर चलकर एक दोराहा आया ,


यहाँ जाना है या वहां ????


एक राह पर तनहाई थी ,


मंजिलके लिए जाना था अकेले ...


एक राह पर कारवां गुजर रहा था लोगोका ,


वहां खुद के साथ एक समजौता था ......


कहाँ चले ????


एक पल ....


खुदके साथ समजौता करके जो हो मंजिल हासिल ,


फिर क्या रहेंगे हम खुदसे नज़र मिलाने के काबिल ???


तनहा राहों पर अकेले गुजर जाना है अब तो ....


कोशिश की कशिशसे शायद कारवां खुद बन जाए इस राह पर भी .....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...