मेरे छोटेसे पॉकेटमें एक सपना भरा था ,
थोडा मनचला थोडा अनमना था ,
चंचल ऐसा की आँखोंसे चुपकेसे भागनेको बेताब था ,
लेकिन मेरे प्यारमें भी कुछ पागल था .....
इसी लिए तो वो मेरे पॉकेट में रहता था .....
मेरा सपना जो मेरे साथ है ,मेरे पास है ,
बस उसके लिए जी जायेंगे हम ,
और वो खुश है की हम उसके पास है ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें