27 जुलाई 2011

इश्क ...

रोक लो बढ़ते कदमको


आगे ढलान है या फिसलन ???


ये बारिश का मौसम है और आगे मिटटीके ढेर


रोक लो बढ़ते कदमको ....


नंगे पांव ये छोड़ जायेंगे निशाँ गीली मिटटी बनकर ....


याद रह जायेंगे जब सूखेंगे ....


वो निशाँ तुम्हारी हयातकी आखरी निशानी है ,


संभालकर रख लेते है उसे आँखोंमें कैद करके ....


तुम्हारी यादों की वफ़ा पर हमें नाज़ है


तुम्हारी तरह हमें वो तनहा छोड़कर गयी नहीं ...


फक्र होता है अपने इश्क पर ....


रश्क होगा खुदा को भी की


हमें दिल देकर नवाजिश कर दी ...


जीने की इजाजत तो दी ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...