17 जुलाई 2011

आज फिर एक बार ...

आज एक झोंका आया तेज हवा का और सब कुछ उड़ाकर ले चला ,

मेरी यादोंके सारे बवंडर ,उसके पहलुमें उड़ गए ,

चलो आज फिर जिंदगी हलकी फुलकी सी हो गयी ,

चलो आज फिर जिंदगीके नए मौजू की तलाश शुरू हो गयी .....

मुमकिन है ये मुश्किल नहीं मेरे लिए ,

ढह गए अरमानोंके खंडहर को कई बार फिर संवारा है मैंने ,

शायद उसके बनने पर खुद की चुक नज़र आ गयी कहीं पर ,

खुदके हाथोंसे गिराकर फिर नयी तस्वीर उभारी हमने ............


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...