चलो आज अजब सवालके गजब जवाबके खेलमें शामिल हो जाए :
१....बताओ की कल रातमें छतसे गुजरनेवाला प्लेन आया था ???
= नहीं ....
१अ ..क्यों ???
=उसका टायर पंक्चर हो गया था .........
========================================
२ ........आज वो काली गाय रोटी खाने क्यों नहीं आई ????
=उसकी आज बॉय फ्रेंड के साथ डेट थी ...पिज़ा खाने गई है ....
=========================================
३ .......सबसे अच्छी कजरारी आँखें किस की है ????
= गाय की ..गौरसे देखो काजल और मस्कारा भगवानने ही लगाकर भेजा है .....
===========================================
४...तुम्हे शेरसे क्यों डर नहीं लगा ????
=क्योंकि वो तो टी वी के परदे की तस्वीरमें था ....
============================================
५....सूरज एक दिन नहीं निकलेगा तो क्या होगा ?????
=चाँद का ओवर टाइम ....गर वो अमावस नहीं हुई तो ...
============================================
६...मम्मी आज बाजूवाली आंटी इतनी जोरसे भोंक क्यों रही है ???
=कल डिनरमें गलतीसे कुत्ते वाले बिस्किट खा गयी होगी .....
=============================================
७....अगर आसमां नीचे और जमीं ऊपर होती तो ????
=हम सभी शीर्षासन करते हुए चलते फिरते ...क्योंकि बुजुर्गोने कहा है पाँव हमेशा जमीं पर रखो ....
=================================================
८...बढती हुई ट्राफिककी समस्या का कोई हाल आपके पास ????
=अब हवामे उड़ने वाले वाहनमें ही सफ़र करो .......थोडा ट्राफिक डायवर्ट हो जाएगा ...
===================================================
९... तुम्हे रातमें कौनसा सपना सबसे अच्छा लगता है ????
=जिसमे मेरी सास और बीवी ना हो वो सभी सपने .....लेकिन ये बहुत कम नसीब होता है ...
====================================================
१०.... एय प्रीति ,तुमने आज ऐसी पोस्ट क्यों लिखी ????
=क्योंकि आज मेरा दिमाग हड़ताल पर गया है ......मतलब छुट्टी पर भेजा है ...बड़ा ही थक गया था ....
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
टिप्पणी क्यों भेजी ?
जवाब देंहटाएंक्योंकि खुद जा नहीं रही थी।