जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ आरंभ का पता है
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ ट्रेजर हंट है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ अंत का वक्त और रूप पता नहीं ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ मंजिल से ज्यादा खुबसूरत रस्ते है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ मोड़ अचानक आते है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ मोड़ के पीछे डरावनी ऊंचाई या गहराई है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ मोड़ के पीछे हँसी वादियाँ भी लहराती है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ हमसफ़र मिलते बिछड़ते है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ कोई पलभर का साथ निभाता है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ कोई जीवन भर साथ चलता है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ कोई ख़ुशी बिखेर जाता है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ कोई आंसू छोड़ जाता है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ किसी को भूल जाना बेहतर होता है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ किसी को हमेशा याद रखा जाता है ,
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ किसी मंजिल से ज्यादा राहें और राहबरकी चाह रहती है ...
जिंदगी एक ऐसा रास्ता जहाँ सब से ज्यादा खुलके जिन्दा रहना ही मायने रखता है ...
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
रात आकर मरहम लगाती, फिर भी सुबह धरती जलन से कराहती , पानी भी उबलता मटके में ये धरती क्यों रोती दिनमें ??? मानव रोता , पंछी रोते, रोते प्...
-
खिड़की से झांका तो गीली सड़क नजर आई , बादलकी कालिमा थोड़ी सी कम नजर आई। गौरसे देखा उस बड़े दरख़्त को आईना बनाकर, कोमल शिशुसी बूंदों की बौछा...
ज़िन्दगी एक ऐसा रास्ता ... जहाँ ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है
जवाब देंहटाएंजिंदगी के हर रस्ते की पहचान आप को बखूबी है , आप ने जिस अच्छे तरीके से हमें समझाया उसका कोई जबाब नहीं ;;;
जवाब देंहटाएंधन्यवाद्
प्रदीप दुबे उर्फ़ रिंकू
वाराणसी