बुलबुला बहता गया नदीके पल्लू पर ,
कहते है कौन कैद कर पाया हवाओंको ,
बुलबुला हंस पड़ा देखो हवाओंको मैंने कैद कर लिया ,
सूरजकी एक किरन उसे नहला गया ,
सात रंगका जामा पहना गयी ...
बुलबुलेको ना थी कोई ख्वाहिश कनारेकी ,
ना उसे गहराईको नापनेकी चाहत थी ,
बहती हवाको अपनी बाँहोंमें भर वह तो चलता चला गया ,
लहरोंसे खेलता हुआ ,खिलखिलाकर हँसता हुआ ....
थक गया था शायद दूर तक आते आते ,
थोड़ी देर सुस्ताया फिर दुसरे बिंदुको हवा देकर लहर पर छोड़ दिया ,
देखो खामोशसा वह बैठा जलधारामें फिर खुद को मिलाता हुआ ....
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें