23 अक्तूबर 2010

हाइकु : चाँद

चाँद तश्तरी
दूध भरा तालाब
डूब जाए यूँ .....
================
चाँद दुल्हन
शर्माती है रातोंमें
अकेली यूँ ही ....
================
चाँद कंगन
पहन कर खुश
पागल रात .....
=================
बिंदिया चाँद
सजा गयी चेहरा
घूँघटमें हँसी .....
=================
खुबसूरत
कौन है ? चाँद या
महबूबा है ?
==================
नशीले जाम
रात भरके लायी
चांदनी नशा .....

4 टिप्‍पणियां:

  1. नन्‍हीं पंक्तियों में गहरे अर्थ...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रीति जी आपके हाइकु बहुत अच्छे हैं । चौथे में एक वर्ण अधिक है । कृपया कभी http://hindihaiku.wordpress.com/ के लिए भी कुछ हाइकु भेजिएगा ।रामेश्वर काम्बोज हिमांशु

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रीति जी आपके हाइकु बहुत अच्छे हैं । चौथे में एक वर्कृण अधिक है । कृपया कभी http://hindihaiku.wordpress.com/ के लिए भी कुछ हाइकु भेजिएगा ्।रामेश्वर काम्बोज हिमांशु

    जवाब देंहटाएं

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...