दिल तो दिल
धड़के तो जिंदगी
बंद तो मौत .....
=================
दिल बेजुबां
अनकही दास्तान
आँखों से बयां
=================
टूट जाता है
आवाज नहीं आती
आंसू आते है ....
=============
ख़ुशीमें डोले
धड़कन चीखती
बोलती रही .....
=================
कांच का घर
नजाकत है हुस्न
शीशेसा साफ़
====================
दिल खिलौना
कभी किसीने खेला
तोड़ भी दिया ....
=====================
जुबाँ जूठी है
दिल को नहीं आती
जूठी नौटंकी
=======================
मर्द का सख्त
औरत का कोमल
दो रूप है दोनोंके ....
====================
दिल क्या कहे ?
धड़कन की जुबाँ
दिल समजे ......
=============================
जिंदगी मेरे लिए ख्वाबोंके बादल पर उड़नेवाली परी है .!! जो हर पल को जोड़ते हुए बनती है, और उन हर पलोंमें छुपी एक जिंदगी होती है ....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!
आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...

-
एहसान या क़र्ज़ कहाँ होता है इस दुनिया में ??? ये तो रिश्तोंको जोड़े रखने का बहानाभर होता है .... बस मिट्टी के टीले पर बैठे हुए नापते है ...
-
बंदिशें बनती है धूपमे भी कभी , सरगम बनकर बिछ जाता है धूप का हर टुकड़ा , उसके सूरसे नर्तन करते हुए किरणों के बाण आग चुभाते है नश्तरों के ...
दिल क्या कहे ?
जवाब देंहटाएंधड़कन की जुबाँ
दिल समजे ......
awesome...
बढ़िया हाईकु!!!
जवाब देंहटाएं