15 अक्तूबर 2010

एक दास्ताँ

वो ख़ुशी जो आँखे बयां कर गयी अश्कके मोती बनकर ,
बस कुसूर इतना रह गया की जुबाँको खामोश कर गयी ....
===================================
कोई क्या कहेगा जब दीवारें सामने हो ,
कभी ये भी देख लेते तो पता चलता
दीवारों के भी कान होते है ,वो सुनती है ,
इतिहास गवाह है दास्ताने भी सुनाती है वह ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मैं यशोमी हूँ बस यशोमी ...!!!!!

आज एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रही हूँ जो लिखना मेरे लिए अपने आपको ही चेलेंज बन गया था । चाह कर के भी मैं एक रोमांटिक कहानी लिख नहीं पायी ...